Friday, September 14, 2007

कैसे हुआ आनलाईन सम्मेलन

स्काइप की वायस कांफ़्रेसिंग का उपयोग कर जिसमे १०० लोग एक साथ बात कर सकते हैं. तथा हिन्दी सीखो के विद्यार्थियो के सहयोग से ५०० लोगो के एक साथ बोलने तथा २५०० लोगो के सुनने की व्यवस्था की गयी (अमेरिका ,ब्राज़िल , कनाडा, स्पैन,फ़िन्लैड,इरान, मे हिन्दी सीखो विद्यार्थियो ने अपने घरो से इसका प्रसारण किया तथा वायप फ़ोन की तकनीक का उपयोग करने से कुच लोग फ़ोन से भी अपनी रचनाए प्रस्तुत कर सके सौदी अरब मे स्काईप नही होने से याहु मैसेंजर का वहा उपयोग किया गया तथा इनका सेंट्रल सर्वर होशंगाबाद मे श्री जय बालाजी नैट्चैट रहा जहा से पुरे आनलाईन सम्मेलन का नियंत्रण किया गया

No comments: